नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। इंश्योरेंसदेखो के फाउंडर और सीईओ अंकित अग्रवाल ने रविवार को कहा कि शार्क टैंक इंडिया ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदल दिया है, उभरते उद्यमियों को विभिन्न रूपों में मदद की है और सबके लिए पूंजी तक पहुंच आसान कर दी है।
अंकित अग्रवाल की शार्क टैंक इंडिया जैसे प्लेटफार्मों पर भी महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी है।
अंकित अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, ”बिजनेस रियलिटी शो ने सभी उम्र के समूहों का ध्यान खींचा है। उन्होंने न केवल लोकप्रियता हासिल की है बल्कि उभरते उद्यमियों की विभिन्न रूपों में सहायता भी की है। इस शो ने भारत में उद्यमशीलता और स्टार्टअप लैंडस्कैप को बढ़ावा देने में योगदान दिया है।”
इसके अलावा अंकित अग्रवाल ने कहा कि वह पूंजी तक पहुंच को आसान बनाने, विजिबिलिटी और जागरूकता को बढ़ाने, स्टार्टअप विचारों को मान्य करने और इच्छुक उद्यमियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने वाला एक प्लेटफॉर्म बन गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंकित अग्रवाल जियो सिनेमा पर पॉपुलर निवेश शो ‘इंडियन एंजल्स’ के मेंटॉर और एंजेल निवेशक हैं। वह ‘भारत फिनटेक लीडर ऑफ द ईयर 2023’ भी हासिल कर चुके हैं।
इंश्योरेंसदेखो हाल ही में 15 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद देश की यूनीकॉर्न सूची में शामिल होने के करीब पहुंच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,930 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया था। वित्त वर्ष 2023-24 में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक का प्रीमियम हासिल करने की राह पर है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी