सेंटर कोर्ट कैपिटल ने 350 करोड़ रुपये का स्पोर्ट्स और गेमिंग फंड किया जारी

सेंटर कोर्ट कैपिटल ने 350 करोड़ रुपये का स्पोर्ट्स और गेमिंग फंड किया जारी

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस) वेंचर कैपिटल (वीसी) फर्म सेंटर कोर्ट कैपिटल (सीसीसी) ने गुरुवार को देश के खेल और गेमिंग परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए 350 करोड़ रुपये का फंड जारी किया।

कंपनी के अनुसार, यह फंड नवीन टेक्नोलॉजी लाने वाले संस्थापकों का समर्थन करेगा और खेल और गेमिंग पारिस्थितिकी तंत्र की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के पूर्व सीईओ मुस्तफा गौस ने टीवीएस कैपिटल और सेबर पार्टनर्स के पूर्व निवेश निदेशक आलोक समतानी के साथ मिलकर इस फंड की स्थापना की, इस फंड में सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट एंकर निवेशक है और पार्थ जिंदल इसकी कमान संभालते हैं।

गौस ने एक बयान में कहा, ”396 मिलियन गेमर्स के साथ यह दुनिया में गेमर्स की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है, और गेमिंग सेक्टर 21 प्रतिशत सीएजीआर के साथ वृद्धि जारी रखने के लिए तैयार है।”

उन्होंने कहा, “हम इस क्षेत्र की क्षमता में विश्वास करते हैं और संस्थापकों का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जो मानते हैं कि वे अब विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।”

यह सेक्टर-केंद्रित वीसी फंड पहले ही प्रतिष्ठित निवेशकों और शीर्ष एथलीटों से प्रतिबद्धताओं के तहत 200 करोड़ रुपये जुटा चुका है।

जिंदल ने कहा, ”पिछले दशक में हमने भारत में बड़े पैमाने पर निवेशित और विकसित खेलों का समर्थन किया है और हमारी प्रतिबद्धता भारत में खेलों की क्षमता में हमारे विश्वास से उपजी है।”

उन्होंने कहा, “हम ईस्पोर्ट्स और गेमिंग क्षेत्रों के विकास पर भी नजर रख रहे हैं और हम भारत से चैंपियनों को उभरते हुए देखकर उत्साहित हैं।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine