केंद्र ने जमशेदपुर के लिए 936 करोड़ रुपये की एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी दी


नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को घोषणा की कि झारखंड के जमशेदपुर शहर में 936.26 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (नया-18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

मंत्री ने कहा कि नई सड़क पर स्थानीय यातायात को अलग करने के लिए चार-लेन सिंगल-एलिवेटेड सड़क के रूप में विकसित करने की परिकल्पना की गई है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम कम होगा और सड़कें सुरक्षित होंगी।

इससे पहले, मंत्री ने कहा था कि गुजरात में नई राजमार्ग परियोजनाएँ शुरू करने के लिए 1,532.97 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिससे प्रमुख इलाकों में भीड़ कम होगी और समय बचेगा।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परियोजना में 625.58 करोड़ रुपये के निवेश के साथ गुजरात के मोरबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-151-ए के 12.4 किमी लंबे ड्रोल से अमरान खंड को 4-लेन करना शामिल है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button