केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां बाईपास के लिए 224 करोड़ रुपये की दी मंजूरी


नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-444 पर शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.44 करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि यह परियोजना रणनीतिक महत्व भी रखती है, क्योंकि यह शोपियां जिले को एक तरफ पुलवामा और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से जोड़ती है।

इसके बन जाने से “घाटी का सेब का कटोरा” कहे जाने वाले शोपियां जिले के सेब उत्पादकों को अपने माल को बाजारों तक तेजी से पहुंचाने की सुविधा होगी।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button