गणतंत्र दिवस पर बच्चों को याद कर भावुक हुईं सेलिना जेटली

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपने बच्चों से मिलना चाहती हैं। उसका सबूत है एक्ट्रेस का हालिया पोस्ट।
अभिनेत्री पति पीटर हाग से तलाक की लड़ाई लड़ रही हैं, लेकिन इस लड़ाई में वे अपने बच्चों से दूर हैं। अब अभिनेत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने तीनों बच्चे विंस्टन, विराज और आर्थर को याद किया है और उनके साथ बिताए हर पल को याद कर भावुक हो रही हैं।
विंस्टन, विराज, और आर्थर अपने पिता पीटर हाग के साथ ऑस्ट्रिया में हैं, और यहां अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही हैं। अब उन्होंने अपने तीनों बच्चों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और बच्चों को ये याद रखने के लिए कहा है कि उनके अंदर भारतीय सैनिकों का खून है, जो उन्हें नाना और नानी से विरासत में मिला है, और उन्हें भी इस विरासत को आगे बढ़ाना है।
सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ की तस्वीर साझा की और लिखा, “गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरे बेटों को पत्र : मम्मी तुम तीनों के लिए ये लिख रही है क्योंकि मैं तुमसे संपर्क नहीं कर पा रही हूं। आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड एक साथ नहीं देख पाएंगे। मैं वहां आपके लिए राष्ट्रगान गाने के लिए मौजूद नहीं रह पाऊंगी। जब आपकी नानी की कुमाऊं रेजिमेंट, आपके मामा की पैरा एसएफ, और परनाना की राजरिफ टुकड़ी मार्च करती हुई निकले तो उनका उत्साह बढ़ाने के लिए भी मैं नहीं हूं। उम्मीद है आपको याद होगा कि नाना की रेजिमेंट के मार्च के समय मम्मी कितनी रोती थीं।
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आप तीनों को गणतंत्र दिवस परेड देखने की अनुमति मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि आपको अपनी भारतीय जड़ों से जुड़े रहने की अनुमति मिलेगी और आपको अपनी भारतीय पहचान मिटाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, इसीलिए मैं आपको यहां लिख रही हूं, उम्मीद है कि कोई आपको इसे पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। कोई ऐसा व्यक्ति जो समझता हो कि एक मां के लिए अपने प्यारे बच्चों से अलग होना कितना दर्दनाक होता है।”
अभिनेत्री ने पोस्ट में बच्चों के लिए लिखा है कि वे हाफ इंडियन हैं और उनके अंदर भारतीय सैनिकों का खून है, जो उन्हें विरासत में मिला है। उन्होंने कहा, “यह मत भूलो कि तुम आधे भारतीय हो। तुम महान, सम्मानित पुरुषों और महिलाओं के वंश से संबंध रखते हो। कुमाऊं के वीर राजपूताना राइफल्स के खून से तुम संपन्न हो।”
–आईएएनएस
पीएस/डीकेपी