ऑपरेशन सिंदूर : सुनील ग्रोवर से तमन्ना तक, सेलेब्स ने किया ‘रियल हीरोज’ को सैल्यूट


मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। कमीडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर से लेकर तमन्ना भाटिया समेत अन्य सितारों ने सेना के समर्थन में पोस्ट किया। इन सेलिब्रिटी ने सेना के जज्बे को सलाम किया और कहा वे सब इस समय भारत के वीर जवानों के साथ खड़े हैं।

कमीडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “हम अपने सशस्त्र बलों की बहादुरी के लिए उनके आभारी हैं। हम अपने देश की रक्षा के लिए उन्हें सलाम करते हैं। आप रियल हीरो हैं। जय हिंद!

सेलिब्रिटी शेफ और लेखक विकास खन्ना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज हम ऑपरेशन सिंदूर के बहादुर जवानों के साथ खड़े हैं। यह हमारे जवानों की भावना को सलाम है।”

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिखा, “हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने वाले जवानों और उनके परिवार का सम्मान। आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए हम आपके साथ खड़े हैं। हम आपके समर्थन में खड़े हैं और सदैव ऋणी रहेंगे।”

अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने लिखा, “भारतीय थलसेना, नौसेना और वायु सेना के वीरों को सलाम। आपके बलिदान और पराक्रम के लिए हम आपको सैल्यूट करते हैं। आपका आभार।”

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “कल रात जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का धन्यवाद। आप हैं तो हम खुलकर सांस ले सकते हैं। धन्यवाद, जय हिंद।”

अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर पोस्ट में अभिनेता आर माधवन ने लिखा, “जय हिंद। इस तारीख को याद रखना जरूरी है। हमारे सशस्त्र बलों को कोटि-कोटि नमन। जय हिंद… ईश्वर उनकी और सभी निर्दोषों की रक्षा करें। ऑपरेशन सिंदूर।”

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना… भारत के लिए प्रार्थना… मैं इस समय हर भारतीय और उन निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं जो इससे प्रभावित हैं। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।”

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button