दीपिका के एक्टिंग करियर को हुए 38वां साल पूरा तो किया सेलिब्रेट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज यानी की 5 जनवरी को 38वां जन्मदिन मना रही है.

फिल्मों के साथ-साथ दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है. दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ शादी की है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी. दोनों की शादी कोंकणी रीति रिवाज के अलावा सिंधी रीति रिवाज से भी की गई थी. हाल ही में दोनों की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं और दोनों बी-टाउन के सबसे फेमस कपल माने जाते हैं.

अपने 17 साल के एक्टिंग करियर में दीपिका ने ओम शांति ओम फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. जिसमें वो शाहरुख के साथ लीड रोल में नजर आई थी.दीपिका ने अपने इतने सालों के करियर में कई अवॉर्ड जीते हैं. दीपिका अपनी एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका की दो बड़ी फिल्में हैं जिनके बारे में सबको पता हैं, वो है कल्कि और फाइटर… इसके अलावा कई ऐसे प्रोजेक्ट है, जिनको लेकर बात चल रही है.

Show More
Back to top button