नई फिल्‍म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा


मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता साई राजेश द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्‍म के लिए बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले कास्टिंग निर्देशकों में से एक मुकेश छाबड़ा फिल्‍म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं।

बता दें कि निर्माता अल्लू अरविंद, एसकेएन और मधु मंटेना इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

मुकेश ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिएटिव वीडियो के साथ टैलेंट सर्च की घोषणा की है। इसमें भूमिका के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को रेखांकित किया गया है। कास्टिंग कॉल भारत के सभी कोनों में छिपी प्रतिभाओं के लिए खुली है, जो निर्देशक की इस प्रतिबद्धता को दिखाती है कि वह इस भूमिका के लिए कोई खास प्रतिभा तलाश रहे हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता मधु मंटेना ने कहा, ”जब से मैंने राम गोपाल वर्मा की ‘फैक्ट्री’ और फिर ‘फैंटम’ में अपना करियर शुरू किया, मैं हमेशा उन कंपनियों का हिस्सा रहा हूं, जिन्होंने बड़े पर्दे के माध्यम से हमारे उद्योग में नई प्रतिभाओं को पेश करने की कोशिश की है। अब जब मैं एक निर्माता के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने वाला हूं, तो हमारे पास प्रशंसित निर्देशक साई राजेश गरु के साथ हमारी अगली फिल्म में एक नए चेहरे की तलाश है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कमर्शियल लव स्टोरीज में से एक है और मैं जल्द ही इस फिल्म को बनाने के लिए उत्साहित हूं। सुर्खियों में आने और अपनी प्रतिभा को पंख देने का यह खास अवसर है। अगर आपके पास जुनून और अभिनय कौशल है, तो यह आपके लिए बड़े पर्दे पर चमकने का समय है।”

यह एक नई प्रतिभा के लिए सुनहरा मौका है। इसके साथ ही यह फिल्म जगत में कदम रखने का एक बेहतरीन मौका है।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button