सोशल मीडिया पर वाद-विवाद के नाम पर चरित्रहरण और अश्लीलता नहीं परोसी जानी चाहिए : केसी त्यागी


नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। पॉडकास्टर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी को लेकर बवाल जारी है। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ऐसे कंटेंट पेश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर के.सी. त्यागी ने कहा, “उन्होंने जो बयान दिया, वह सभ्य समाज का बयान नहीं है। हमारे परिवारों में इस तरह के बयानों के लिए कोई स्थान नहीं है, लिहाजा मैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसा आचार संहिता जरूर तय होना चाहिए, जिसमें वाद-विवाद तो हों, लेकिन चरित्र हरण और अश्लीलता नहीं परोसी जाए।”

महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर के.सी. त्यागी ने कहा, “दुष्प्रचार से कुंभ पर कोई असर नहीं पड़ा है। सारे इंतजाम बढ़िया हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि सारे इंतजाम में कमजोर पड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो काम किए हैं, वह सभी बढ़िया हैं, इससे किसी को कोई एतराज नहीं है।”

दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल के पंजाब के विधायकों के साथ बैठक पर उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव का असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा। पंजाब को दिल्ली से नियंत्रित करने के प्रयास हो रहे थे। उसको लेकर विधायकों में भी असंतोष देखने को मिल रहे थे। ऐसे में पंजाब में कभी भी असंतोष का गुब्बारा फूट सकता है।”

वहीं, ‘इंडिया’ ब्लॉक में दिख रही फूट को लेकर जदयू के राज्यसभा सांसद ने कहा, “उनके गठबंधन में पहले भी कुछ ठीक नहीं था। कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। उनका लक्ष्य है कि भले ही उसे खुद जीत न मिले, क्षेत्रीय पार्टियां नहीं जीतनी चाहिए, जिसका परिणाम दिल्ली चुनाव में देखने को मिला है। उन्होंने आप को करीब 12-13 सीटों पर हराया है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button