अमेरिकी फंडिंग का मामला गंभीर, होनी चाहिए जांच : केसी त्यागी
पटना, 22 फरवरी (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शनिवार को यूएस फंडिंग और शशि थरूर को लेकर अपनी बातें रखी। उन्होंने इस बात पर भी टिप्पणी की कि क्या नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और उनके बेटे निशांत राजनीति में कदम रखेंगे।
उन्होंने यूएस फंडिंग के संदर्भ में कहा कि आरोप लगाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। ऐसी स्थिति में यह विषय गंभीर हो जाता है। आरोप लगाया जा रहा है कि भारत में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका के किसी संस्थान की तरफ से फंडिंंग की गई थी।
उन्होंने कहा कि यह आरोप गंभीर है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है। इस पर राजनीति करने की जगह किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से इसकी जांच करानी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक संकीर्णता की वजह से शशि थरूर दुखी हैं।
क्या नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं? क्या उनके बेटे निशांत राजनीति में कदम रखेंगे? इस सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और 2025 का चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। तेजस्वी यादव या किसी अन्य को उनके स्वास्थ्य की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि इससे पहले केसी त्यागी ने 11 फरवरी को आईएएनएस से बातचीत में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था, “इलाहाबादिया ने जो बयान दिया, वह सभ्य समाज का बयान नहीं है। हमारे परिवारों में इस तरह के बयानों के लिए कोई स्थान नहीं है, लिहाजा मैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसी आचार संहिता जरूर तय होनी चाहिए, जिसमें वाद-विवाद तो हों, लेकिन चरित्र हरण और अश्लीलता नहीं परोसी जाए।”
महाकुंभ को लेकर विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर के.सी. त्यागी ने कहा था, “दुष्प्रचार से कुंभ पर कोई असर नहीं पड़ा है। सारे इंतजाम बढ़िया हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि सारे इंतजाम कमजोर पड़ गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो काम किए हैं, वह सभी बढ़िया हैं, इससे किसी को कोई एतराज नहीं है।”
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी