जम्मू-कश्मीर के आईएएस अधिकारी मीरवाइज उमर फारूक पर अवैध भूमि आवंटन का मामला दर्ज


श्रीनगर, 22 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अवैध और अनधिकृत कस्टोडियन भूमि आवंटन मामले में वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और एक आईएएस अधिकारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसीबी सूत्रों ने कहा कि मीरवाइज और आईएएस अधिकारी उन 7 लोगों में शामिल हैं, जो राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से कस्टोडियन भूमि आवंटन के फर्जी मामले में शामिल हैं।

एक सूत्र ने कहा, “एसीबी द्वारा की गई शुरुआती जांच से पता चला है कि हजरतबल के सदरबल क्षेत्र में स्थित इमाम-उद-दीन की संरक्षक भूमि को सरकारी मंजूरी के बिना मीरवाइज उमर फारूक सहित लोगों को आवंटित किया गया था और संरक्षक भूमि के आवंटन के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया गया था।”

संरक्षक भूमि उन लोगों की है जो पाकिस्तान में हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं। ये जमीनें सरकार की हिरासत में हैं और इस उद्देश्य के लिए एक अलग विभाग, कस्टोडियन या इवेक्यू प्रॉपर्टी विभाग का गठन किया गया था।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button