पुंछ में सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में भाजपा नेता पर मामला दर्ज

पुंछ में सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में भाजपा नेता पर मामला दर्ज

जम्मू, 10 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने के आरोप में शुक्रवार को एक भाजपा नेता पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला विकास परिषद के सदस्य वाजिद बशीर पर पुंछ की मेंढर तहसील में एक बैठक के दौरान एक सरकारी अधिकारी पर हमला करने और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया।

एक सूत्र ने कहा, “उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पर आईपीसी की धारा 353 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था।”

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine