बरेली: मौलाना तौकीर रजा सहित 10 पर मुकदमा दर्ज, जमीन हड़पने और छेड़छाड़ के आरोप

बरेली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान, उनके बहनोई मोहसिन रजा समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता वादिया लाएवा ने आरोप लगाया है कि आरोपी उनकी जमीन हड़पने की नियत से साजिश रच रहे थे और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं।
पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने हथियार दिखाकर घर में घुसकर उन्हें और उनके परिवार को डराया-धमकाया। इसके अलावा, उनकी मां के साथ छेड़छाड़ करने और लज्जा भंग करने की कोशिश की गई। मानसिक प्रताड़ना और लगातार दबाव से तंग आकर पीड़िता के पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बरेली पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि शनिवार को वादिया लाएवा पुत्री शाकिर बेग नि० रहपुरा चौधरी बरेली थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ने प्राथमिकी दर्ज करायी कि उनके पिता काफी वृद्ध हैं और बीमार रहते हैं। इन्ही परिस्थितियों का लाभ उठाकर मौलाना तौकीर रजा और मौलाना के बहनोई मोहसिन रजा के साथ षड्यंत्र करके वादिया के चाचा शारिक बेग, तौफीक बेग, शाहिद बेग, शाकिर बेग एवं शादिक बेग आदि द्वारा वादिया के पिता की जमीन जबरन अपने नाम कराने के उद्देश्य से उन्हें हथियारों से भयभीत करते हुए जान से मारने की गम्भीर धमकियां दी गई। मौलाना तौकीर रजा के बहनोई मोहसिन रजा खान, इकराम बेग व विक्की ने उनके घर में घुसकर फिर से जान से मारने की धमकी दी और वादिया की माता के साथ छेड़खानी की और उनकी लज्जा भंग करने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि एफआईआर में उल्लेख किया है कि इन लोगों के अत्याचारों से तंग आकर उनके पिता ने गुरुवार को आत्महत्या करने के लिए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जो अभी भी उपचाराधीन हैं। अंकित किया है कि इनके पिता पिछले करीब 7 वर्षों से मौलाना तौकीर रजा और उसके बहनोई मोहसिन रजा व इकराम बेग के अत्याचारों को सहन करते आ रहे हैं, लेकिन पैसेवाले लोग होने के कारण उनका सामना करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।
प्रेस नोट में आगे कहा गया कि उपरोक्त प्रकरण में वादिया लाएवा पुत्री शाकिर बेग उपरोक्त की लिखित सूचना पर थाना इज्जतनगर बरेली में मौलाना तौकीर रजा और उसके बहनोई मोहसिन रजा समेत 10 अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
–आईएएनएस
पीएसके