ब्राजील फुटबॉल टीम के हेड कोच बने कार्लो एंसेलोटी

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबॉल कन्फेडरेशन (सीबीएफ) ने कार्लो एंसेलोटी को राष्ट्रीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। पैंसठ साल के एंसेलोटी को 2026 फीफा विश्व कप तक हेड कोच बनाया गयाहै। एंसेलोटी रियल मैड्रिड को छोड़कर ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को ज्वाइन कर रहे हैं। वह 26 मई को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
कार्लो एंसेलोटी का रियल मैड्रिड के साथ कार्यकाल 2026 तक था, लेकिन वह ला लिगा फाइनल के बाद ब्राजील टीम से जुड़ जाएंगे। कोच के रूप में एक सफल कार्यकाल के बाद एंसेलोटी के नेतृत्व में रियल मैड्रिड यूईएफए चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में आर्सेनल से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम को कोपा डेल रे और सुपरकोपा डे एस्पाना के फाइनल में एफसी बार्सिलोना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
कार्लो एंसेलोटी को ब्राजील फुटबॉल टीम का हेड कोच बनाए जाने की खबर रियल मैड्रिड की एफसी बार्सिलोना से ईआई क्लासिको के फाइनल में हार के बाद आई। रियल मैड्रिड के हेड कोच के रूप में टीम के पूर्व खिलाड़ी जाबी अलोंसो कार्लो एंसेलोटी को रिप्लेस कर सकते हैं। जाबी ने हाल ही में अपने क्लब को छोड़ा है।
बतौर कोच ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाले कार्लो एंसेलोटी की नियुक्ति की घोषणा सीबीएफ प्रेसिडेंट एडनाल्डो रॉड्रिग्ज ने की। ब्राजील फुटबॉल द्वारा दिए गए वक्तव्य में कहा गया, “दुनिया की सबसे महान फुटबॉल टीम को अब सबसे सफल कोचों में से एक का नेतृत्व मिलेगा। एंसेलोटी 2026 फीफा विश्व कप तक टीम को कोच करेंगे। वह कानारिन्हों की कोचिंग इक्वाडोर और पराग्वे के खिलाफ अगले महीने होने वाले विश्व कप क्वालिफायर में करेंगे।”
एफसी बार्सिलोना के खिलाफ मिली 3-4 की हार कार्लो एंसेलोटी की रियल मैड्रिड के कोच के रूप में 350वां मैच था। रियल मैड्रिड के कोच के रूप में एंसेलोटी का यह दूसरा कार्यकाल था। 350 मैचों में उनके नेतृत्व में रियल को 247 जीत मिली है, जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं और 53 मैच टीम हारी है।
कार्लो एंसेलोटी ने रियल मैड्रिड के साथ 15 खिताब जीते हैं। इसमें तीन चैंपियंस लीग भी हैं। इसके अलावा, क्लब वर्ल्ड कप, यूरोपियन सुपर कप, दो ला लिगा टाइटल, कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपर कप के खिताब शामिल हैं। ये रिकॉर्ड उन्हें क्लब के 123 साल के इतिहास में सफलतम कोच बनाता है।
पूर्व कोच डोरिवल जूनियर को उनके 14 माह के असफल कार्यकाल के बाद हटा दिया गया था। ब्राजील ने अबतक सबसे ज्यादा फुटबॉल विश्व कप खिताब जीते हैं, लेकिन साल 2002 के बाद से यह टीम विश्व कप नहीं जीत पाई है।
सीबीएफ के अध्यक्ष एडनाल्डो रॉड्रिग्ज ने कहा, “कार्लो एंसेलोटी को मुख्य कोच बनाना हमारे बड़े रणनीतिक बदलाव का हिस्सा है। हम एक बार फिर से फुटबॉल की दुनिया में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं। अब एक महान टीम के साथ महान कोच भी हैं। एक साथ हम ब्राजील फुटबॉल का नया इतिहास रचेंगे।”
–आईएएनएस
पंकज/पीएसके/एकेजे