मंडला में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, छह घायल

मंडला में खड़े ट्रक से टकराई कार, चार की मौत, छह घायल

मंडला में खड़े ट्रक से कार टकराई, ,4 की मौत मंडला 9 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार की रात को एक बोलेरो कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और छह घायल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले से मंडल के बिछिया में आयोजित मेले में हिस्सा लेने बोलेरो से 11 लोग जा रहे थे। यह बोलोरो मंडला रायपुर हाईवे पर बिछिया के औरई गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है कि घायल हुए छह लोगों को बिछिया पुलिस और एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से बिछिया के अस्पताल भेजा गया। घायलों में एक ही हालत गंभीर है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

E-Magazine