बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन प्रसन्नता की बात : विश्वास सारंग


छतरपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचेंगे। इस विशेष अवसर पर बागेश्वर धाम पहुंचे मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

विश्वास सारंग ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने एक बड़ा सेवा कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का निर्माण हो रहा है और उसकी आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। यह हमारे सनातन धर्म का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह निश्चित रूप से एक बड़ा प्रकल्प सिद्ध होगा, जो न केवल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बल्कि समाज की सेवा में भी अहम योगदान देगा। मैं गुरु जी को बहुत साधुवाद करता हूं।

इस दौरान विश्वास सारंग ने प्रधानमंत्री मोदी के अगले कार्यक्रम का भी जिक्र किया। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल में जीआईएस (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का उद्घाटन भी करेंगे। यह समिट मध्य प्रदेश में विकास और रोजगार के नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगा। हम मध्य प्रदेश वासी बहुत खुश हैं और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button