अमेठी में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चल रहा अभियान


अमेठी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

अमेठी के एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि अमेठी जनपद में जिन ई-रिक्शा का पंजीकरण नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, अवयस्क और बिना लाइसेंस के रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में पहले से ही अभियान चल रहा है। इसमें 2,361 ई-रिक्शा का पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है। जिले में कुल 5,354 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। परिवहन विभाग की कार्रवाई में बिना रजिस्ट्रेशन, नाबालिग चालकों और बिना परमिट के चल रहे वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।

अमेठी के एएसपी के अनुसार, शासन के निर्देश पर 1 से 30 अप्रैल तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ अमेठी के अनुसार, 25 वाहनों को सीज किया गया है। इनमें नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे और बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन शामिल हैं। इसके अलावा, 45 अन्य वाहनों का चालान किया गया है और 3 लाख रुपए से अधिक की कंपाउंडिंग फीस वसूली गई है।

अमेठी जिले में बिना पंजीकरण के दौड़ रहे ई-रिक्शा के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर अभियान चला रहा है। इस दौरान बिना पंजीकरण और लाइसेंस के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकरण कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के बड़े-बड़े अधिकारी खुद फील्ड पर उतरे हैं।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button