नोएडा में प्रतीक ग्रुप के प्रोजेक्ट्स के फ्लैट बायर्स के लिए कैंप का आयोजन, 40 फ्लैट्स की रजिस्ट्री


नोएडा, 9 मई (आईएएनएस)। प्रतीक ग्रुप की दो प्रमुख ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं प्रतीक ऐडीफाईस एवं प्रतीक स्टाइलहोम के फ्लैट खरीदारों के हित में एक विशेष रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप प्रतीक प्रोमैनेज, ए-42, सेक्टर-67, नोएडा में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में फ्लैट बायर्स ने भाग लिया और उन्हें उनके फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा दी।

उल्लेखनीय है कि प्रतीक इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-1/ए, बीटा-2, सेक्टर-107 तथा प्रतीक बिल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-4/बी, सेक्टर-45, नोएडा की परियोजनाएं वर्षों से क्रियान्वयन की प्रक्रिया में थीं। अब इन परियोजनाओं के फ्लैट खरीदारों के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से यह विशेष कैंप आयोजित किया गया।

रजिस्ट्री कैंप में लगभग 40 फ्लैट खरीदारों के पक्ष में सफलतापूर्वक रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अरुण कुमार मिश्र (उपायुक्त स्टाम्प), बीएस वर्मा (सहायक आयुक्त-स्टाम्प), यशवंत कुमार सिंह (सब रजिस्ट्रार, नोएडा-प्रथम), अशोक कुमार सिंह (सब रजिस्ट्रार, नोएडा-द्वितीय) तथा विवेक गोयल (प्रबंधक, ग्रुप हाउसिंग, नोएडा) प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इसके अलावा प्रतीक ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत तिवारी भी मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने फ्लैट खरीदारों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि कंपनी ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। नोएडा प्राधिकरण के कई अन्य कर्मचारी भी रजिस्ट्री कैंप में सक्रिय रूप से शामिल रहे और पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

फ्लैट खरीदारों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंप से उन्हें काफी राहत मिलती है और सरकारी प्रक्रियाएं सरल होती हैं। रजिस्ट्री कैंप की सफलता के साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में शेष बायर्स के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था कर उन्हें समयबद्ध ढंग से रजिस्ट्री की सुविधा दी जाएगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी


Show More
Back to top button