फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के बाद कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी ने परिसर में कक्षाओं का संचालन बंद किया


लॉस एंजिल्स, 14 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स ने गाजा में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष को लेकर रात भर हुए प्रदर्शनों के बाद अगली सूचना तक विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में संचालित होने वाली सभी कक्षाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा की है।

लॉस एंजिल्स स्कूल ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी अलर्ट में कहा, “कृपया मुख्य परिसर में न आएं।”

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बुधवार दोपहर विश्वविद्यालय के छात्र सेवा भवन पर कब्जा कर लिया, जिसमें यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट का कार्यालय भी है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों से जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहने का आग्रह किया था। इसके बाद कुछ स्कूल प्रशासक कथित तौर पर इमारत के अंदर फंस गए थे।

सोशल मीडिया पोस्ट में प्रदर्शनकारियों को रात में इमारत के बाहर अपने बैरिकेड्स को मजबूत करते हुए दिखाया गया। वे यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट बेरेनेसिया जॉनसन इनेस के साथ बातचीत का इंतजार कर रहे थे।

समूह गुरुवार सुबह तक इमारत से तितर-बितर हो गया था, लेकिन इमारत को उसने अंदर और बाहर से काफी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय केएबीसी टेलीविजन चैनल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ग्राउंड फ्लोर पर कई खिड़कियों पर फिलिस्तीन समर्थक चित्र बना दिये हैं। अंदर से वीडियो में टूटी हुई खिड़कियां, और कई चित्र तथा मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा था।

विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा सोमवार को 25 फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है।

छात्रों ने 1 मई को विश्वविद्यालय में “गाजा सॉलिडेरिटी एनकैंपमेंट” स्थापित किया, जिसमें विश्वविद्यालय और उसके भागीदारों से इजरायल के साथ संबंध तोड़ने का आह्वान किया गया।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, इसके 23 परिसरों में लगभग 4.58 लाख छात्र, और 53 हजार फैकल्टी तथा कर्मचारी हैं। यह अमेरिका में सबसे बड़ा सार्वजनिक विश्वविद्यालय है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button