नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में सम्पन्न टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई है।
इस साल मार्च में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ पुरुष टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया था। ये सीरीज इस साल अगस्त में खेली जानी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने देश में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों में गिरावट का हवाला देते हुए ये फैसला किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी थी।
हॉकले ने मीडिया बातचीत में आईएएनएस के सवाल के जवाब में कहा, “हम प्रगति की उम्मीद करते हैं और हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा व संपर्क बनाए रखना जारी रखेंगे। उन्होंने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ एक शानदार टूर्नामेंट बड़े जुनून के साथ खेला। हमारे द्विपक्षीय मैचों के संबंध में हमने हितधारकों के साथ परामर्श किया है, इसमें ऑस्ट्रेलिया की सरकार भी शामिल है, और मानवाधिकार के आधार पर अफगानिस्तान के साथ हमारी पिछली कुछ सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ नजदीकी संबंध और नियमित बातचीत बनाए रखते हैं और दुनिया भर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए क्रिकेट को विकसित होते देखना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि चीजें आगे बढ़ेंगी और हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा व संपर्क बनाए रखना जारी रखेंगे। इन सब चीजों का लक्ष्य भविष्य में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से शुरू करना है।”
सीए प्रमुख ने अफगानिस्तान की महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया में निर्वासन और उनके खेलने को लेकर आईसीसी से अनुरोध करने पर प्रकाश डाला। हॉकले ने पुष्टि की कि आईसीसी की आगामी मीटिंग में इस विषय पर चर्चा होने की संभावना है, साथ ही यह भी बताया कि कई अफगान महिला क्रिकेटर पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय क्रिकेट क्लबों के साथ जुड़ चुकी हैं।
उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटरों ने आईसीसी को लिखित तौर पर अनुरोध किया है। जुलाई में कोलंबो में हमारी मीटिंग होने वाली हैं और मुझे यकीन है कि इस विषय पर भी बातचीत होगी। ऑस्ट्रेलिया में अफगान महिलाएं क्रिकेट समुदाय के साथ जुड़ी हुई हैं , लेकिन इसमें हम सीधे तौर पर शामिल नहीं थे।”
हॉकले ने ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के बीच ट्राई-सीरीज आयोजित करने की संभावनाओं के भी संकेत दिए। भारत-पाकिस्तान ने 2012-23 सीजन के बाद कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेले हैं, दोनों देश केवल आईसीसी प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।
हॉकले ने कहा, पाकिस्तान और भारत पारम्परिक प्रतिद्वंदी हैं, इनके मैचों को लेकर काफी उत्साह रहता है। हालांकि अभी इस तरह की सीरीज को लेकर औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन हॉकले का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी ओर से ऐसी पहल करने के लिए तैयार है। हालांकि अंतिम फैसला भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को ही करना होगा।
ये बयान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदानों का तटस्थ स्थल के तौर पर उपयोग करने की इच्छा रेखांकित करता है। भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर काफी उत्साह रहता है। 2024 टी20 विश्व कप ग्रुप चरण में जब उनका मैच न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ था, तब करीब 90,293 दर्शकों ने इसे देखा था। इस मुकाबले में भारत छह रनों से विजयी हुआ था। रोहित शर्मा की टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही, तो वहीं बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।
हालांकि हॉकले ने बताया है कि, शेड्यूल को देखते हुए, हमने उस संबंध में औपचारिक चर्चा नहीं की है, लेकिन हमने कहा है कि हम भारत बनाम पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी करके खुश होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन सरकार ने भी ऐसे हाई-प्रोफाइल मैचों की मेजबानी में रुचि दिखाई है। इसके अलावा, हॉकले ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फॉर्मेट के समान वनडे द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को अधिक महत्व देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
–आईएएनएस
एएस/सीबीटी