बायजू के सीईओ अर्जुन मोहन का इस्तीफा, कंपनी अब तीन क्षेत्रों तक रहेगी सीमित


नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। सात माह पहले एडटेक फर्म बायजू के सीईओ बनाए गए अर्जुन मोहन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को कंपनी ने यह जानकारी दी।

मोहन के इस्तीफे के बाद कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन कंपनी के दैनिक कामकाज को संभालेंगे।

रवींद्रन ने कहा,“मोहन ने चुनौतीपूर्ण दौर में कंपनी को आगे बढ़ाया। हम उनके आभारी हैं।”

कंपनी ने अब अपने व्यवसाय को द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस और ट्यूशन सेंटर व टेस्ट-प्रीप तक सीमित कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि इनमें से प्रत्येक इकाई को अलग-अलग लोग संचालित करेंगे।

रवीन्द्रन के अनुसार, “यह पुनर्गठन बायजूस 3.0 की शुरुआत का प्रतीक है।”

नकदी संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मोहन को अपने भारतीय परिचालन के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया था।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button