बायजू ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

बायजू ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस) संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू ने अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। नकदी की कमी से जूझ रही कंपनी ने देश भर में अपने कार्यालयों को खाली कर दिया है।

इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि अपने 20 हजार से अधिक कर्मचारियों के लंबित वेतन का एक हिस्सा देने वाली कंपनी ने लीज समाप्त होने के कारण कार्यालयों को छोड़ दिया है। केवल बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को अपने पास रखा है।

कार्यालय छोड़ने का कदम बायजू के भारत के सीईओ अर्जुन मोहन के नकदी बचाने के पुनर्गठन अभ्यास का हिस्सा है।

कंपनी ने हाल ही में बंद हुए राइट्स इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग करने की अनुमति मिलने के बाद शेष वेतन का भुगतान करने का वादा किया है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine