स्टार्टअप महाकुंभ 2025 : कार्यक्रम में उत्साहित नजर आए व्यवसायी, सरकार को सराहा


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के भारत मंडपम में तीन दिवसीय ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ का दूसरा संस्करण गुरुवार को शुरू हो गया। इस दौरान आयोजक समिति के सदस्य प्रमोद भसीन, स्टार्टअप ओनर अलका गोयल और भारत के जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की।

जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के जनजातीय समाज के उद्यमियों को प्रोत्साहित और स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं ला रहे हैं। जनजातीय समाज की उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए देशभर में विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण चल रहे हैं। ऐसे अनेक कार्यक्रम देशभर में आयोजित होंगे। इस पहल के लिए पीएम मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं।”

स्टार्टअप ओनर अलका गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ की तारीफ करते हुए कहा, “जैसे ही हम स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे, ऊर्जा और उत्साह अविश्वसनीय था। बहुत सारे युवा मौजूद रहे। स्वास्थ्य, सेवा और कृषि समेत हर क्षेत्र में लोग उत्साह से भरे हुए हैं।”

स्टार्टअप महाकुंभ के आयोजन समिति के सदस्य प्रमोद भसीन ने बताया, “हर दिन स्टार्टअप खुल रहे हैं और देश स्टार्टअप के मामले में जल्द ही नंबर वन बन जाएगा। मेरा मानना है कि अगले दो-तीन साल में हम दुनिया में नंबर वन होंगे। लेकिन, अगर हम जागरूकता बढ़ाएंगे, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता बढ़ाएंगे, तो लोगों को अपना स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा और महत्वाकांक्षा मिलेगी।”

‘बी नेचुरल’ के संस्थापक आर.के. विजय बयारसैट ने बताया, “हमारे संगठन को जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा स्टार्टअप महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। शुरू में, हमें नहीं पता था कि क्या उम्मीद करनी है। हालांकि हमने स्टार्टअप महाकुंभ के बारे में सुना था, लेकिन यहां आने और कई निवेशकों और सरकारी अधिकारियों से मिलने के बाद, हमें निवेश और बाजार वितरण के मामले में बहुत विश्वास मिला है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button