मध्य प्रदेश: इंदौर में व्यापारी चिराग जैन की चाकू मारकर हत्या, हमले के बाद बिजनेस पार्टनर फरार


इंदौर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। मिलन हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी चिराग जैन की उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर विवेक जैन ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, सुबह विवेक जैन ने चिराग जैन के घर में घुसकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। चिराग पर कई बार चाकू से वार किए गए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय चिराग की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी, लेकिन उनका बेटा मौजूद था, जिसने हमलावर को पहचान लिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि चिराग और विवेक के बीच पुराने व्यावसायिक मतभेद थे, जो इस हत्याकांड का कारण हो सकते हैं। दोनों पहले एक साथ व्यापार करते थे, लेकिन कुछ समय पहले उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग रास्ते चुन लिए।

पुलिस का मानना है कि यह पुरानी रंजिश ही इस वारदात की वजह बनी। पुलिस ने आरोपी विवेक जैन की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना तब घटी जब सूचना मिली कि मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में एक व्यक्ति खून से लथपथ और चाकू से गोदी हुई हालत में मिला है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान फ्लैट मालिक चिराग जैन के रूप में हुई, जो उस समय घर पर ही था। घर पर केवल उसका छोटा बेटा ही मौजूद था।

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि चिराग जैन पर उसके परिचित विवेक जैन ने हमला किया था, जो फ्लैट पर आया था। चिराग जैन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी विवेक जैन की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/पीएसके


Show More
Back to top button