राजस्थान के धौलपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, 6 से अधिक बकरियों की मौत, 1 महिला घायल


धौलपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के राजाखेड़ा उपखंड के समौना गांव में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारात लेने आई बस 11 केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। इसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी। हादसे में समौना निवासी एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार, समौना विद्यालय के पास बारात को लेकर सिकंदरपुर जाने के लिए बस शाम करीब 5 बजे गांव पहुंच रही थी। इसी दौरान खेत से बकरियां चराकर भगवान देई उम्र 45 वर्ष पत्नी थान सिंह निषाद लौट रही थी। बस के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से आग लगी और इसकी चपेट में बकरियां आ गईं। बकरियों को बचाने के चक्कर में महिला भी करंट की चपेट में आ गई।

ग्रामीणों ने बताया कि बस को आते देख जैसे ही बकरियां हटाई जा रही थीं, महिला बस के करीब पहुंच गई। इसी दौरान बस के ऊपर से गुजरती 11 केवी लाइन बस के संपर्क में आ गई। करंट फैलते ही बस में आग लग गई और महिला करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। तुरंत ग्रामीणों ने उसे राजाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया। आग लगते ही बस में बैठा चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए।

लपटें उठते ही आसपास खड़ी बकरियां भी झुलस गईं, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक की मौत हो गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे काबू करने में काफी समय लग गया। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण फायर ब्रिगेड में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं था। आग बुझाते-बुझाते पानी खत्म हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर मुश्किल से काबू पाया गया।

हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 11 केवी लाइन काफी नीचे लटकी हुई हैं, इसी वजह से हादसा हुआ है।

–आईएएनएस

एएमटी/डीएससी


Show More
Back to top button