पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से
कोलकाता, 7 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के अभिभाषण के साथ शुरू होगा।
पश्चिम बंगाल का बजट 12 फरवरी को वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा पेश किया जाएगा। इस बार का बजट सत्र 19 फरवरी तक चलने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। 10 तारीख को दोपहर दो बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी। 11 तारीख को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चर्चा होगी। उस दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं 12 फरवरी को शाम 4 बजे बजट पेश किया जाएगा और उसी दिन वर्ष 2024-25 के लिए बंगाल सरकार का अनुपूरक बजट भी होगा।
उन्होंने कहा कि 13 तारीख को सरकारी आंकड़ों पर चार घंटे की चर्चा होगी और 17 तारीख को सरकारी आंकड़ों पर तीन घंटे की चर्चा होगी। 13 तारीख को प्रश्नकाल नहीं होगा जबकि 17 तारीख को प्रश्नकाल होगा। 18 तारीख को चार घंटे की सामान्य चर्चा होगी, उस दिन भी प्रश्नकाल नहीं होगा।
सत्र के अंतिम दिन 19 फरवरी को प्रश्नकाल होगा और तीन घंटे की आम बजट चर्चा और सभी विभागों के संबंध में जनता के लिए प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। बजट सत्र का यह कार्यक्रम शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में तय किया गया है। इसके अलावा हमारा दूसरे चरण का सत्र भी होगा, जो 10 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा। इस दौरान जो भी मांगें होंगी उन्हें सदन के पटल पर रखा जाएगा।
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में ममता के तीसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा। चूंकि अगले साल चुनाव होंगे, इसलिए सरकार को ‘लेखानुदान’ पेश करना होगा। विधानसभा चुनाव से पहले इस साल के बजट में ममता सरकार नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे