राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, सीएम ने बुलाई विधायक दल की बैठक

जयपुर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही विपक्ष के आक्रामक तेवर व तैयारियों को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी शाम 4.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएम आवास में होगी।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा सत्र पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि बुधवार से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होगा। यह बजट सत्र हमारे लिए ऐतिहासिक है। हमारी राजस्थान विधानसभा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और यह हमारा तीसरा बजट है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में दोनों ऐतिहासिक बजट आए हैं और उनकी पालना भी धरातल पर हुई है। मात्र बजट घोषणाएं नहीं हैं, उनकी पालना भी हुई है और तीसरा बजट भी ऐतिहासिक होगा। प्रतिपक्ष हमारा बहुत बड़ा अहम रोल करता है, राजस्थान के विकास में, वो हमारी शक्ति है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रतिपक्ष के सभी साथी राजस्थान की आम आवाम के विकास और राजस्थान के विकास और राजस्थान की जनता की भलाई के लिए शहर तक मुद्दे विधानसभा के पटल पर रखेंगे।
जोगाराम पटेल ने कहा कि तर्क और वितर्क, सुझाव, आलोचना और समालोचना के साथ विकास के मुद्दों पर अपनी बात कहेंगे, जिसकी सरकार हर वक्त जवाब देने को तत्पर, तैयार थी और रहेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान विधानसभा का जो गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, इस बार बजट सत्र में बरकरार रहेगा।
वहीं, विपक्षी नेताओं के बयानों के साथ हाल हुए मुद्दों को देखकर बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगातार प्रयास कर रही है, जबकि सरकार इसे कानून व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती से जोड़कर देख रही है। ऐसे में सदन के भीतर टकराव की स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।
अगले महीने 11 फरवरी को प्रदेश का बजट विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संभाग स्तर के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करके लगातार फीडबैक ले रहे हैं। सरकार इस बजट में आधारभूत संरचना विकास, रोजगार के नए अवसर और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बड़ा दांव खेल सकती है।
–आईएएनएस
एसएके/वीसी