ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से

ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से

भुवनेश्वर, 19 जनवरी (आईएएनएस)। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा।

सप्ताह भर चलने वाला सत्र राज्यपाल रघुवर दास के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा।

पांच कार्यदिवस वाले सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा 8 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगे।

लेखानुदान के लिए विनियोग विधेयक 9 फरवरी को पेश किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव से पहले 16वीं ओडिशा विधानसभा का यह आखिरी सत्र होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine