बसपा ने तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अमेठी में नन्हें सिंह को दिया मौका


लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को एक और सूची जारी की है। अमेठी में बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हें सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है।

बसपा ने सोमवार को तीन और उम्मीदवारों की एक सूची जारी की है। हालांकि इनमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं, जबकि एक सीट पर नए उम्मीदवार को मौका मिला है। अमेठी लोकसभा सीट से अब नन्हें सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे। रविवार को ही बसपा ने इस सीट से रवि प्रकाश मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं प्रतापगढ़ सीट से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को टिकट दिया है।

–आईएएनएस

विकेटी/एसजीके


Show More
Back to top button