आगरा कैंट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला बीएसएफ के जवान का शव

आगरा कैंट के पास रेलवे ट्रैक पर मिला बीएसएफ के जवान का शव

अहमदाबाद के रहने वाले बीएसएफ जवान का शव रविवार को आगरा कैंट स्टेशन के आउटर पर ईदगाह रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के नीचे पड़ा मिला। जीआरपी ने मथुरा बीएसएफ यूनिट को सूचना दी। साथी जवानों ने पोस्टमार्टम कराया। जवान के पास कामाख्या प्रयागराज एक्सप्रेस का टिकट निकला। यह ट्रेन आगरा होकर नहीं गुजरती है। इससे मामला संदिग्ध मानकर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

जीआरपी आगरा कैंट एसएचओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब 4:30 बजे आगरा कैंट स्टेशन के आउटर पर ईदगाह रेल ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। दोनों पैर कट गए थे।
मृतक की तलाशी लेने पर बीएसएफ का पहचान पत्र, 400 रुपये, पर्स, पैनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम और अवकाश प्रमाणपत्र मिले। पत्र पर बी कंपनी 184 बटालियन बीएसएफ की मुहर लगी थी। मृतक की पहचान विजय कुमार (43) पुत्र जयकरन निवासी राजश्री सोसाइटी, अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई। जवान की तैनाती मिजोरम में थी।

ट्रेन के टिकट ने उलझाया, जांच शुरू
बीएसएफ जवान की जेब से जीआरपी को कामाख्या-प्रयागराज का 6 मई का टिकट मिला है। यह ट्रेन आगरा होकर नहीं गुजरती है। ऐसे में साफ है कि जवान किसी अन्य ट्रेन से आगरा आया होगा। हादसा कैसे हुआ। वह स्टेशन के आउटर पर कैसे पहुंच गया, जबकि यह स्टेशन से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। जवान के जहरखुरानी या अन्य किसी घटना का शिकार होने की आशंका के चलते जीआरपी सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एम्स भेजा गया शव
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवान के शव का पोस्टमार्टम हुआ है। यहां सेना के जवान भी साथ आए थे। परिजन ने शव लेपन कराने की मांग की। एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव लेपन की सुविधा नहीं है, ऐसे में जवान शव को एम्स दिल्ली में शव लेपन के लिए ले गए हैं। वहां से अहमदाबाद लेकर जाएंगे।

E-Magazine