बीएसई मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा


मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक सतीश मेनन ने बुधवार को कहा कि बीएसई मार्केट कैप का 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना शेयर बाजार में एक नई गति की शुरुआत का संकेत है।

दूसरी तिमाही की ठोस कमाई और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण शेयर बाजार में तेजी आ रही है। मेनन ने कहा कि घरेलू तरलता ने बाजार को समर्थन दिया है, लेकिन उच्च अमेरिकी बांड यील्ड के कारण विदेशी फंड प्रवाह में कमी एक बाधा रही है।

उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि अमेरिका में ब्याज दरें ऊंची हैं और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आ रही है, जिससे भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) आकर्षित हो रहे हैं।

पिछले चार महीनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में लगातार गिरावट ने भी बाजार में सकारात्मक संकेत भेजा है। मेनन ने कहा, मजबूत बुनियादी बातों के बावजूद, 3 दिसंबर को आने वाले राज्य चुनाव नतीजों से पहले बाजार में कुछ अस्थिरता हो सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांकों में निरंतर तेजी रही क्योंकि सेंसेक्स अपनी समेकन सीमा से बाहर निकल गया और बीएसई बैंक सूचकांक अपने नुकसान से उबर गया।

सेंटीमेंट्स ठीकठाक है। सेंसेक्स में हालिया ब्रेकआउट व्यापक बाजार को बढ़ावा दे रहा है, जो कुछ दिन पहले कुछ हद तक नाजुक या जोखिम भरा लग रहा था। उन्होंने कहा कि आगे चलकर, मिड और स्मॉलकैप में तेजी जारी रहने की संभावना है, समय-समय पर गिरावट से खरीददारी के अवसर मिलेंगे।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button