बिजनौर में जीजा की हत्या के आरोप में साला गिरफ्तार


बिजनौर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नजीबाबाद थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने जीजा की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त निवासी मलकपुर देहरी गांव के योगेश के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, 23 नवंबर को नजीबाबाद थाना अंतर्गत श्रवनपुर गांव के पास नहर में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जांच के दौरान मृतक की पहचान लवकुश के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान योगेश का नाम सामने आया, जो मृतक का सगा साला है। योगेश ने अपराध को स्वीकार किया है। पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि मृतक लवकुश शराब पीने और जुआ खेलने का आदि था। लवकुश अपना निजी मकान बेचना चाहता था। लेकिन, योगेश को संदेह था कि वह मकान बेचकर प्राप्त रुपयों को शराब और जुए में उड़ा देगा, जिससे उसकी बहन और दो बच्चे गरीबी का जीवन जीयेंगे।

इसी बात से परेशान होकर उसने उसे मारने की साजिश रची। इसी सिलसिले में योगेश ने 22 नवंबर को पहले लवकुश को शराब पिलाई और बाद में उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम


Show More
Back to top button