बीबीएल: जैक-मैट की आंधी में उड़ी स्कॉर्चर्स, हाई स्कोरिंग मैच में ब्रिस्बेन की दमदार जीत


ब्रिस्बेन, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्रिस्बेन हीट ने शुक्रवार को गाबा में खेले गए ‘हाई स्कोरिंग’ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस टीम ने विल्डरमुथ और मैट रेनेशॉ की शतकीय पारियों की मदद से बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025 के छठे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को 8 विकेट से रौंदा।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 257 का विशाल स्कोर बनाया। इस टीम ने महज 8 के स्कोर पर मिचेल मार्श (3) का विकेट गंवा दिया था। यहां से कूपर कोनोली ने फिन एलन के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 142 रन की साझेदारी की।

कूपर 37 गेंदों में 6 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए, जबकि एलन ने 38 गेंदों में 8 छक्कों और 3 चौकों के साथ 79 रन की पारी खेली। इनके अलावा, निक हॉब्सन ने टीम के खाते में 26 रन जोड़े, जबकि आरोन हार्डी ने 23 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम के लिए जैवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, शाहीन अफरीदी, जैक विल्डरमुथ, लियाम हैस्केट और मैथ्यू कुहनेमैन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

विशाल स्कोर को देखते हुए फैंस मान बैठे थे कि स्कॉर्चर्स की जीत सुनिश्चित है, लेकिन जैक विल्डरमुथ और मैट रेनेशॉ ने स्कॉर्चर्स के इरादों पर पानी फेरते हुए ब्रिस्बेन को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

इस टीम ने पहली गेंद पर ही कॉलिन मुनरो (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से जैक विल्डरमुथ ने मैट रेनेशॉ के साथ 93 गेंदों में 211 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक ला दिया। मैट रेनेशॉ 51 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।

इसके बाद जैक विल्डरमुथ ने मैक्स ब्रायंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। मैक्स 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि जैक ने 54 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों के साथ 110 रन की नाबाद पारी खेली।

इस मुकाबले के साथ ब्रिस्बेन हीट (258/2) पुरुष बिग बैश लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है, जबकि स्कॉर्चर्स (257/6) का नाम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। यहां शीर्ष पर मेलबर्न स्टार्स है, जिसने 19 जनवरी 2022 को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 2 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button