'पिप्पा' की शूटिंग के दौरान ब्रिगेडियर बलराम मेहता मेरे मार्गदर्शक रहे : ईशान खट्टर


मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता ईशान खट्टर आगामी युद्ध फिल्म ‘पिप्पा’ में अपने वर्दी वाले लुक से दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेता ने कहा कि अपने प्रदर्शन में प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का मार्गदर्शक मांगा।

अभिनेता अक्सर अपने पात्रों के लिए महत्वपूर्ण शारीरिक और भावनात्मक परिवर्तनों से गुजरते हैं। इसी को लेकर ईशान ने 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित एक फिल्‍म में चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई।

उसी के बारे में बात करते हुए ईशान ने कहा, “ब्रिगेडियर बलराम मेहता पहले दिन से ही हमारे मार्गदर्शक थे। वह इतने दयालु थे कि उन्होंने अपना समय और सारी जानकारी हमें दी।”

ईशान ने साझा किया, “‘पिप्पा’ के निर्माण में उनका योगदान रहा। आगामी फिल्‍म में ईशान की भूमिका एक सैनिक की है, एक ऐसा चरित्र जो सैन्य जीवन, लचीलेपन और युद्ध के भावनात्मक नुकसान की गहरी समझ की मांग करता है।”

फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चैफीज’ पर आधारित है।

फिल्म मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा द्वारा लिखी गई है। यह 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button