मप्र भाजपा में राज्यसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मंथन

मप्र भाजपा में राज्यसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मंथन

भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले राज्यसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार की रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के प्रमुख नेता मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जल्दी ही फिर बैठक होगी।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया उपस्थित थीं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

E-Magazine