बीपीएल: परवेज हुसैन ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी, टाइटंस ने राइडर्स को हराया

सिलहट, 12 जनवरी (आईएएनएस)। सिलहट टाइटंस ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 23वें मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
सिलहट टाइटंस ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 8 में से 4 मुकाबले गंवाकर रंगपुर राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है।
सोमवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी रंगपुर राइडर्स 19.1 ओवरों में महज 114 रन पर सिमट गई। इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राइडर्स ने 1.4 ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया, उस समय तक खाता भी नहीं खुल सका था। तौहीद 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए, जिसके साथ टीम ने 6 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया।
यहां से इफ्तिखार खान ने लिटन दास के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी की। लिटन दास 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद इफ्तिखार अहमद ने खुशदिल शाह के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
इफ्तिखार 20 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम सस्ते में सिमट गई। खुशदिल शाह ने 24 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जबकि महमुदुल्लाह ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से शाहिदुल इस्लाम और नासुम अहमद ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मोईन अली ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में सिलहट टाइटंस ने 17.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। तौफीक खान और परवेज हुसैन एमोन ने 6.4 ओवरों में 54 रन की साझेदारी की। तौफीक 22 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके के साथ 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद परवेज हुसैन एमोन ने मोर्चा संभाला।
परवेज हुसैन ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। उनके अलावा, अरीफुल इस्लाम ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से नाहिद राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि नईम हसन और सुफियान मुकीम ने 1-1 विकेट निकाला।
–आईएएनएस
आरएसजी