बीपीएल: महज 9 रन, 5 विकेट! शानदार गेंदबाजी के साथ शोरीफुल इस्लाम ने रॉयल्स को दिलाई जीत

ढाका, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चटोग्राम रॉयल्स ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 के 25वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शुक्रवार को नोआखली एक्सप्रेस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
सीजन की छठी जीत के साथ चटोग्राम रॉयल्स शीर्ष पायदान पर मौजूद है, जबकि 9 में से 7 मुकाबले गंवाने के बाद नोआखली एक्सप्रेस सबसे निचले यानी छठे स्थान पर मौजूद है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नोआखली एक्सप्रेस 18.5 ओवरों में 126 रन पर सिमट गई। इस टीम को हसन ईसाखिल और सौम्य सरकार की जोड़ी ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 3.1 ओवरों में 34 रन की साझेदारी की।
सौम्य सरकार 8 गेंदों में 2 बाउंड्री के साथ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि हसन ने 20 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों के साथ 25 रन जुटाए।
नोआखली एक्सप्रेस 49 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान हैदर अली ने जेकर अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन हैदर अली (12) के आउट होते ही एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। शब्बीर हुसैन 19 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विपक्षी खेमे से शोरिफुल इस्लाम ने महज 9 रन देकर 5 विकेट निकाले। इनके अलावा, कप्तान मेहदी हसन ने 3 विकेट हासिल किए। आमेर जमाल को 1 विकेट हाथ लगा।
इसके जवाब में चटोग्राम रॉयल्स ने 17 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम ने चौथी गेंद पर ही महमूदुल हसन जॉय (0) का विकेट गंवा दिया। उस समय तक रॉयल्स का खाता भी नहीं खुल सका था। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और 29 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए।
यहां से हसन नवाज ने कप्तान मेहदी हसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। हसन नवाज 11 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मेहदी हसन ने आसिफ अली के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 3 ओवर शेष रहते जीत दिलाई।
मेहदी हसन 36 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि आसिफ अली ने 30 गेंदों में 36 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से इहसानुल्लाह ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, हसन महमूद, शब्बीर हुसैन और जहीर खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
–आईएएनएस
आरएसजी