बीपीएल: आखिरकार 7वें मुकाबले में खुला नोआखली एक्सप्रेस का खाता, रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 9 रन से जीत


सिलहट, 9 जनवरी (आईएएनएस)। नोआखली एक्सप्रेस ने शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025-26 में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 9 रन से जीत दर्ज करते हुए आखिरकार खाता खोला।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी नोआखली एक्सप्रेस की टीम 19.5 ओवरों में 148 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए शहादत हुसैन और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की। हुसैन 8 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से सौम्य सरकार (31) ने हबीबुर रहमान के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 43 रन जुटाए। हबीबुर रहमान 16 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम 89 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जेकर अली ने महिदुल इस्लाम अंकोन के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जुटाते हुए टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

जेकर अली ने 37 गेंदों में 38 रन की पारी खेली, जबकि महिदुल इस्लाम ने टीम के खाते में 28 रन का योगदान दिया। विपक्षी खेमे से मृत्युंजय चौधरी और मुस्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट हासिल किए। खुशदिल शाह को 2 विकेट हाथ लगे।

इसके जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंदों में 6 चौकों के साथ 37 रन बनाए, जबकि तौहीद हिरदॉय ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इनके अलावा, खुशदिल शाह ने 16 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।

विपक्षी खेमे से हसन महमूद ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि जहीर खान ने 2 विकेट निकाले। बिलाल समी, मोहम्मद नबी और मेहदी हसन राणा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

इस जीत के बावजूद नोआखली एक्सप्रेस सबसे निचले छठे स्थान पर मौजूद है। इस टीम ने 7 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि इस हार के बावजूद रंगपुर राइडर्स की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button