पीएम मोदी की मोटापे के खिलाफ लड़ाई की पहल का मुक्केबाज सरिता देवी ने किया समर्थन


नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज सरिता देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटापे के खिलाफ लड़ाई की पहल का समर्थन किया है।

मणिपुर की मुक्केबाज सरिता देवी ने पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे के खिलाफ देश में जो अभियान शुरू किया है मैं उसका दिल से समर्थन करती हूं और पूरे देशवासियों को भी बोलना चाहती हूं कि हम सब मिलकर मोटापे से लड़ेंगे और स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे। ”

इससे पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने भी पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा था कि स्वस्थ रहने के लिए आपको एथलीट या फिटनेस उत्साही होने की आवश्यकता नहीं है।

नीरज चोपड़ा के इसी पोस्ट को कोट करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि नीरज चोपड़ा द्वारा लिखा गया एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक लेख, जो मोटापे से लड़ने और स्वस्थ रहने की आवश्यकता पर जोर देता है।

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लेख शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “स्वस्थ रहने के लिए आपको एथलीट या फिटनेस उत्साही होने की आवश्यकता नहीं है। मोटापे के खिलाफ लड़ाई एक ऐसी चीज है जिसका हमें डटकर सामना करना होगा। आइए हम सब मिलकर भारत को फिट बनाने के माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के सपने का समर्थन करें!”

नीरज चोपड़ा ने अपने लेख में कहा था कि जब मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत में मोटापे से लड़ने का आह्वान सुना, तो यह मेरे दिल को छू गया। मैं पहले से ही जानता था कि अधिक वजन होने से क्या संघर्ष होता है, इससे क्या कलंक लगता है और खेल और फिटनेस से क्या बड़ा बदलाव आ सकता है। मेरा खुद का सफर – एक अधिक वजन वाले बच्चे से लेकर ओलंपिक पोडियम तक – दृढ़ संकल्प, सही मानसिकता और अनुशासित दृष्टिकोण का परिणाम रहा है। अगर हमारे पास ये सभी दृष्टिकोण हैं, तो कोई भी बाधा पार कर सकते हैं।

–आईएएनएस

आरआर/र/


Show More
Back to top button