चीन में बॉक्स ऑफिस की कमाई अधिक


बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पेशेवर नेटवर्क प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को चीन में सुबह समर मूवी सीजन की एकल दिवसीय बॉक्स ऑफिस की कमाई जल्द ही फिर एक बार 10 करोड़ युआन से अधिक पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार, जून से अगस्त तक वर्ष 2025 समर मूवी सीजन में प्री-सेल्स सहित फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस की कमाई 6 अरब 70 करोड़ युआन से अधिक रही।

इस साल के समर मूवी सीजन के दौरान 60 से अधिक चीनी और विदेशी फिल्में रिलीज होने की योजना है, जिनमें इतिहास, रहस्य, एनीमेशन, विज्ञान कथा और एक्शन आदि दस से अधिक प्रकार शामिल हैं। सभी दर्शक अपनी पसंद की फिल्म चुन सकते हैं।

बताया जाता है कि चाइना मीडिया ग्रुप ने हाल में राष्ट्रीय फिल्म प्रशासन, एयर चाइना और लोकप्रिय टिकटिंग प्लेटफॉर्मों के साथ चीन का फिल्म उपभोग वर्ष शीर्षक कार्यक्रम शुरू किया। 21 जुलाई से 20 अगस्त तक दर्शकों को फिल्म देखने के बाद फ्लाइट टिकट कूपन मिलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button