दीपावली पर रिलीज होने वाली 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के लिए बुकिंग शुरू

दीपावली पर रिलीज होने वाली 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के लिए बुकिंग शुरू

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच दर्शकों के बीच हलचल पैदा हो गई है कि वह किस फिल्म को देखने के लिए पहले जाएं। हालांकि, फिल्म देखने के लिए एडवांस में बुकिंग शुरू हो गई है।

दोनों फिल्में इस दिवाली पर रिलीज हो रही हैं। बुक माई शो के ट्रेंड्स के अनुसार, कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ने एडवांस बुकिंग के मामले में रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महज एक घंटे में, ‘भूल भुलैया 3’ के 6,980 टिकट बुक होने के साथ यह ट्रेंड कर रही थी, जबकि अजय देवगन की कॉप ड्रामा 5,440 टिकट बुक होने के साथ ट्रेंड कर रही थी।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ ने भारत में एडवांस बुकिंग में 3.18 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। इस बीच, ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में एक करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग 1.78 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य इसके प्री-रिलीज़ आंकड़ों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इसके अलावा, दोनों फिल्मों के बीच शो-शेयरिंग के मुद्दे को सुलझा लिया गया है। ‘सिंघम अगेन’ को लगभग 60 प्रतिशत शो स्लॉट मिलेंगे, जबकि ‘भूल भुलैया 3’ ने शेष 40 प्रतिशत हासिल किए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंघम अगेन एडवांस बुकिंग ‘भूल भुलैया 3’ की तुलना में अधिक थी। रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म को एडवांस बुकिंग के मामले में संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी शुरुआत मिली।

‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे प्रभावशाली कलाकार हैं। यह रोहित शेट्टी की पुलिस पर आधारित पांचवीं फिल्म है।

‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा हैं। दोनों फिल्में 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होने वाली हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

E-Magazine