बॉलीवुड हस्तियों ने मनाया महाशिवरात्रि का त्‍योहार


मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्‍योहार मनाया और सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर सितारों ने ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप किया।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा, “महाशिवरात्रि की अनेकों शुभकामनाएं।”

भगवान शिव के भक्त अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, “मेरे जीवन में ऐसा कोई क्षण नहीं आया जब इस स्तोत्र ने मुझे जरूरत पड़ने पर शक्ति न दी हो, हर हर महादेव।”

अभिनेता संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें शिव मंदिर में पूजा करते हुए दिखाया गया है। पोस्‍ट में लिखा, “इस शुभ महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा के साथ उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक आनंद से रोशन करे। हर हर महादेव, जय भोलेनाथ।”

दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “हर हर महादेव महाशिवरात्रि 2024″।

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने “ओम नमः शिवाय” का जाप किया और कहा, “मेरे परिवार की ओर से आपको हैप्पी महा शिवरात्रि। भगवान शिव, आप और आपके प्रियजनों पर अपनी कृपा बरसाएं। महाशिवरात्रि 2024 हर हर महादेव, जय शंभू नारायण, ओम नमःशिवाय।”

अभिनेत्री अदा शर्मा ने शिव स्तोत्रम का पाठ करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इसे कैप्शन दिया, “हैप्पी महाशिवरात्रि।”

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने सद्गुरु और भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “जब भी मैं आपके साथ महाशिवरात्रि उत्सव में शामिल हुआ हूं, मैं थोड़ा और अधिक प्रबुद्ध होकर आया हूं। हो सकता है कि मैं इस वर्ष शारीरिक रूप से वहां न रहूं, लेकिन आपकी ऊर्जा आज रात मेरी चेतना में गूंजेगी, नमस्कारम सद्गुरु जी, ओम नमःशिवाय।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button