काशीयात्रा में जज बनकर आ रहे हैं बॉलीवुड कलाकार..

काशीयात्रा में जज बनकर आ रहे हैं बॉलीवुड कलाकार..

आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। 19 जनवरी से शुरू होने वाले इस उत्सव में 60 से ज्यादा इवेंट्स होंगे और हर इवेंट को खास बनाएगी मुख्य अतिथि और जजों की मौजूदगी। अलग अलग इवेंट्स के जज उस क्षेत्र की वो खास शख्सियतें होंगी जो बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफाॅर्म, स्टार्टअप जैसे क्षेत्र में अपनी धाक जमा चुके हैं।

 

तीन दिनों तक चलने वाले काशीयात्रा के इवेंट अभिनय में इस बार जज बनकर आ रहे हैं वेबसीरीज पंचायत में विकास शुक्ला का किरदार निभा चुके चंदन रॉय। चंदन जेएनयू के बहरूप थियेटर ग्रुप से भी जुड़े हैं। इस इवेंट के एक और खास जज हैं आशुतोष सिंह। आशुतोष कोर्ट मार्शल, आंबेडकर, गांधी और पार्टिशन जैसी फिल्मों के साथ ही 100 से अधिक थियेटर में उन्होंने अहम किरदार निभाया। अतरंगी रे, रक्षाबंधन और फाइटर जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक भी रह चुके हैं। थियेटर कोच के निदेशक नरिंदर भुटानी भी काशीयात्रा में आ रहे हैं।

वहीं, काशीयात्रा के सबसे खास इवेंट मिराज में इस बार मिस ग्रांड इंडिया 2022 की विजेता प्राची नागपाल आ रही हैं। काशीयात्रा में होने वाले फैशन शो की वो जज रहेंगी। उनके साथ मॉडल व कोरियाग्राफर मेघावी सुथर और दिल्ली यूनिवर्सिटी में फैशन सर्किट के नाम से मशहूर मॉडल पुनीत कथुरिया भी जज की भूमिका में रहेंगे। वहीं, संवाद में भी तीन जज होंगे। इसमें एसआरजी ग्रुप्स के संस्थापक गौरव श्रीवास्तव, लेखक व कहानीकार ज्योति झा आदि शामिल हैं। काशीयात्रा को लेकर विभागों में तैयारियां तेज हो गई हैं। छात्र पढ़ाई के साथ ही इसकी तैयारी कर रहे हैं। 19 जनवरी के कार्यक्रम का आगाज होगा जो 21 जनवरी तक चलेगा।

काशीयात्रा में 60 इवेंट्स, 30 हजार छात्र होंगे शामिल

काशीयात्रा में नटराज, अभिनय, बंदिश, क्विज, तुलिका, संवाद जैसे 60 से अधिक इवेंट्स होंगे। इसमें देश भर के आईआईटी और तकनीकी संस्थानों से 30 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। फ्यूजन फिएस्टा, बॉलीवुड नाइट, इंटरनेशनल कार्निवाल, सोशल कैंपेनिंग आदि इवेंट्स काशीयात्रा की खासियत हैं।

E-Magazine