बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बनाए गए फिक्की फ्रेम्स के ब्रांड एंबेसडर


मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को फिक्की फ्रेम्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। फिक्की फ्रेम्स अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सम्मेलन को एक थीम दिया गया है। इस बार की थीम ‘राइज : रिडिफायनिंग इनोवेशन , सस्टेनेबिलिटी एंड एक्सीलेंस ’ है।

थीम – कहानियों को आकार देने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और मीडिया और मनोरंजन उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने में फिक्की फ्रेम्स के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालती है।

यह कार्यक्रम मुंबई में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, और इसमें दुनिया भर के प्रभावशाली व्यक्तित्व, रचनात्मक पेशेवर और नीति निर्माता उभरते रुझानों, नई तकनीकों और मनोरंजन परिदृश्य में प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होते हैं। इसमें मुख्य भाषण, बी2बी मीटिंग, मास्टर क्लास, पॉलिसी राउंड टेबल, सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फ्रेम पुरस्कार (बीएएफ), वैश्विक सामग्री बाजार, प्रदर्शनियां और वाइब्रेंट कल्चरल इवनिंग जैसे कई फॉर्मेट शामिल हैं।

दुनिया की जानी मानी हस्तियों ने अतीत में फिक्की फ्रेम्स की शोभा बढ़ाई है, जिसमें हॉलीवुड के सितारे जैसे नामी गिरामी अदाकार ह्यूग जैकमैन; 21वीं सदी के फॉक्स के सीईओ जेम्स मर्डोक; मोशन पिक्चर एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (एमपीएए) के अध्यक्ष चार्ल्स एच. रिवकिन; और नेशनल जियोग्राफिक पार्टनर्स के अध्यक्ष गैरी नेल शामिल हैं। अन्य दिग्गजों में पूर्व संघीय संचार आयोग आयुक्त अजीत पई, बीबीसी ग्लोबल न्यूज के सीईओ जिम एगन और डिस्कवरी नेटवर्क इंटरनेशनल के अध्यक्ष जेबी पेरेट शामिल हैं।

फिक्की फ्रेम्स के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, “फिक्की फ्रेम्स के रजत जयंती वर्ष में इसके पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं चंडीगढ़ से मुंबई आया था और मेरी आंखों में सिर्फ सपने थे, इसलिए मैंने कभी इस अविश्वसनीय यात्रा की कल्पना नहीं की थी, जहां मेरे काम ने न केवल लोगों के जीवन को छुआ है, बल्कि यह भारत की समृद्ध पॉप संस्कृति का भी हिस्सा बन गया है। अपनी नई भूमिका में, मैं असाधारण फिक्की टीम के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

फिक्की मीडिया और मनोरंजन समिति के अध्यक्ष और जियो स्टार एंटरटेनमेंट के सीईओ केविन वाज ने कहा, “ सिल्वर जुबली संस्करण 25 सालों की उत्कृष्टता का जश्न है और यह भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के निर्माण में हमारी विरासत को ट्रिब्यूट है। आयुष्मान खुराना, रचनात्मकता, नवाचार और दर्शकों के साथ जुड़ाव की अपनी अविश्वसनीय यात्रा के साथ, फिक्की फ्रेम्स के मूल सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करते हैं। आयुष्मान का ये जुड़ाव इस माइलस्टोन इवेंट के कद को और बढ़ाएगा। इससे कहानीकारों और रचनाकारों की भावी पीढ़ियां प्रेरित होंगी।”

–आईएएनएस

एससीएच/केआर


Show More
Back to top button