झारखंड के कोडरमा में लापता किशोर का शव झाड़ियों में मिला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कोडरमा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत राजारायडीह गांव में मंगलवार की सुबह एक 13 वर्षीय छात्र का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रकाश राणा के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है। वह बीते 24 घंटे से लापता था।
छात्र का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से बरामद हुआ, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। अभिनंदन कुमार बिचरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र था। सोमवार की सुबह करीब सात बजे वह शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर से पास-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में बच्चा चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए परिजन और अधिक भयभीत हो गए। इसके बाद परिजनों ने मरकच्चो थाना में बच्चे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की। सोमवार देर शाम तक पुलिस और ग्रामीणों ने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की तस्वीर साझा कर तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
मंगलवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग तालाब की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक शव पर पड़ी। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। बाद में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान अभिनंदन कुमार के रूप में की। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजारायडीह के पास बरीयारडीह-मरकच्चो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।
सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसके