गाजा में छह बंधकों के शव बरामद, इजरायल ने जारी की तस्वीरें


तेल अवीव, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से दो महिलाओं समेत छह बंधकों के शव बरामद किया है।

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृतकों की पहचान हर्ष गोल्डबर्ग, ईडन येरुशालमी, कार्मेल गैट, अल्मोग सारूसी, एलेक्स लुब्नोव और ओरी डैनिनो के रूप में हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “रव‍िवार सुबह, राफा शहर के नीचे एक सुरंग में, इजरायली बलों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बरामद किए। बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक, हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हर्श उन निर्दोष लोगों में शामिल थे, जिन पर सात अक्टूबर को इजरायल में शांति के लिए आयोजित एक संगीत समारोह में भाग लेने के दौरान हमला किया गया था।”

इससे पहले 24 अप्रैल को हमास ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गोल्डबर्ग-पोलिन ने कहा कि बंदी “नरक” में रह रहे हैं।

बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को इजरायल के बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।

बंधकों के कई रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले फोरम ने रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जनता से आह्वान किया।

फोरम ने कहा क‍ि हमारी सरकार ने बंधकों को मरने के ल‍िए छोड़ द‍िया है। उन्‍हें मुक्‍त कराने का कोई प्रयास नहीं क‍िया गया।

विपक्ष के नेता यायर लैपिड ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर महत्वहीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया।

बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने प‍िछले साल सात अक्टूबर को इजरायल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों का अपहरण कर लिया था।

110 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। इजरायल ने कहा है क‍ि इनमें से 39 बंधक मर चुके हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button