बीजेपी का UP के 80 सीटों के लिए मास्टर प्लान…

बीजेपी का UP के 80 सीटों के लिए मास्टर प्लान…

 लोकसभा चुनाव 2024 में सिर्फ कुछ महीने का समय बचा है। राजनीतिक गलियारों में एक कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। यही कारण है कि सभी पार्टियों का यूपी को लेकर विशेष रणनीति रहती है। इसी क्रम में आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पूरे प्रदेश को क्लस्टर में बांटने की रणनीति बनाई है। प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में बाटा जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर की जिम्मेदारी पार्टी के कद्दावर नेताओं को सौंपी जाएगी। प्रत्येक क्लस्टर में औसत 3-5 लोकसभा सीटें होंगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2024 में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जवाबदेही तय की गई।

इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

मंत्री अनिल राजभर बस्ती,संतकबीरनगर लोकसभा सीट देखेंगे। मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीट देखेंगे। मंत्री दयाशंकर सिंह को अयोध्या, गोंडा,  बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र देखेंगे। मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ की जिम्मेदारी और गिरीश यादव को वाराणसी, गाज़ीपुर,चंदौली की जिम्मेदारी दी गई है।

12 फरवरी गांव में प्रवास

भाजपा सरकार में  मंत्री, सांसद,विधायक 12 फरवरी गांव में करेंगे प्रवास करेंगे। प्रभारियों की 16 जनवरी को दिल्ली में बैठक होगी। 2024 को लेकर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जनता से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।

इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने वालों के खिलाफ बीजेपी घर-घर जाएगी। वही, फरवरी में बीजेपी सभी मोर्चों पर राष्ट्रीय सम्मेलन करेगी।

E-Magazine