बलिया लोकसभा सीट पर भाजपा का बड़ा दांव, पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज को बनाया उम्मीदवार


बलिया, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, जिसमें यूपी की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया।

भाजपा ने पूर्वांचल की बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। नीरज शेखर मौजूदा समय में भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। उनकी पत्नी सुषमा शेखर डॉक्टर हैं।

2007 में चंद्रशेखर के निधन के बाद खाली हुए बलिया लोकसभा सीट से नीरज शेखर सपा से सांसद चुने गए। समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़कर वह पहली बार सांसद बने।

उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में नीरज शेखर सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद बने। 2014 के लोकसभा चुनाव के मोदी लहर में नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी के प्रत्याशी भरत सिंह से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने नीरज शेखर को प्रत्याशी नहीं बनाया, जिससे नाराज होकर उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। उसके बाद वो बीजेपी से दो बार राज्यसभा सांसद चुने गए और मौजूदा समय में बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button