केदारनाथ, 22 अक्तूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता नरेश बंसल ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा पार्टी जीतने वाले प्रत्याशी को खड़ी करेगी।
भाजपा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों को केंद्रीय नेतृत्व को भेज चुका है। पूरे देश में करीब 50 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसी के साथ झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में सभी सीटों को लेकर भाजपा की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने कहा कि आज नामांकन की शुरुआत हुई है, अभी एक सप्ताह तक का समय है। ऐसे में नामांकन के आखिरी तिथि से पहले निश्चित रूप से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। कहीं, कोई पेंच नहीं है और पार्टी में पूरी पारदर्शिता है। भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से जीतने वाली प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी।
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर जद्दोजहद लगातार जारी है। भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं किया है, जिसको लेकर पार्टी के अंदर कशमकश देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही देशभर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया था। 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 9 सीटों समेत बाकी 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे। इसके साथ ही, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उप चुनाव होंगे।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी