सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है भाजपा, मुस्लिमों को वक्फ कानून से कराएंगे अवगत : हामिद खान


जयपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भाजपा ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ चला रही है। राजस्थान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ के प्रदेश सह संयोजक हामिद खान ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बात की। उन्होंने कहा कि हम जनता को बताएंगे कि विपक्ष इस कानून के बारे में गलत जानकारी पेश कर रहा है।

राजस्थान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान ने ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ के बारे में बात करते हुए कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं और उस पर पूरा विश्वास है। हम वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी तरफ से वक्फ कानून को लेकर ‘वक्फ सुधार जन जागरण अभियान’ चलाया जा रहा है और जनता के बीच जाकर विपक्ष द्वारा फैलाई गई भ्रामक बातों को दूर करने का काम किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि जनता भी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करेगी, क्योंकि इस कानून से मुस्लिम समाज का भला होने वाला है। राजस्थान के अंदर ‘जन जागरण अभियान’ के तहत भाजपा लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।”

वक्फ कानून में हाल में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दूसरे दिन सुनवाई जारी रही।

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की मोहलत दी है। सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस दौरान डी नोटिफिकेशन या नई नियुक्ति नहीं की जाएगी। अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से कहा कि यह मुद्दा ऐसा नहीं है कि कोई सेक्शन देखकर उस पर फैसला किया जाए। इसके लिए पूरे कानून और इतिहास को भी देखना होगा। कई लाख सुझावों पर गौर करके यह कानून पारित हुआ था।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Show More
Back to top button